खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी...तभी आए बदमाश और की अंधाधुंध फायरिंग; पटना में हत्या से मचा हड़कंप

Sunday, Jul 13, 2025-11:45 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना के पिपरा इलाके में 50 वर्षीय एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार (50) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि घटना शनिवार रात शेखपुरा गांव में तब हुई जब कुमार खेत में काम कर रहे थे। मसौढ़ी के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-2) कन्हैया सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, उन्होंने खेत से गोलियों की आवाज सुनी और जब वे वहां गए तो अधिकारी अचेत हालत में मिले जिन्हें गोली लगी हुई थी।

सिंह ने कहा कि कुमार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच जारी है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static