पटना एयरपोर्ट को देर रात बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; बढ़ाई गई सुरक्षा

Saturday, Jul 12, 2025-04:34 PM (IST)

Patna Airport: शहर स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय (जेपीएनआई) हवाई अड्डे पर अधिकारियों को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिलने के बाद शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई, हालांकि यह धमकी अफवाह निकली। 

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। हवाई अड्डे की ओर से शनिवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘शुक्रवार रात नौ बजे हवाई अड्डे के निदेशक के ईमेल आईडी पर बम की धमकी मिली। इसके तुरंत बाद, बम खतरा आकलन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई... समिति ने धमकी को अफवाह बताया।''

पुलिस अधीक्षक (पटना सेंट्रल) दीक्षा ने बताया कि घटना के बाद हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘यह धमकी अफवाह निकली। हम ईमेल भेजने वाले को ढूंढ़ने के लिए आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।'' उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static