हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था अपराधी, पुलिस ने पैर में मारी गोली...मचा हड़कंप
Tuesday, Aug 19, 2025-04:39 PM (IST)

Patna Crime News: डकैती के मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति हिरासत से कथित तौर पर भागने की कोशिश के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार को पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। पटना के विशेष पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय के शर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘उसे जानीपुर इलाके में एक जगह ले जाया जा रहा था, जहां उसने 12 अगस्त को डकैती में इस्तेमाल किए गए एक हथियार के साथ-साथ चोरी का कुछ कीमती सामान भी छिपाया था। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उसने भागने का प्रयास किया... उसने उसी हथियार से सुरक्षाकर्मियों पर भी गोलीबारी की।'' उन्होंने बताया, ‘‘पुलिसकर्मियों ने नियंत्रित जवाबी गोलीबारी की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी।''
शर्मा ने बताया कि घटना में कोई पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ। एसएसपी ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और आगे की जांच जारी है।