रमाकांत हत्याकांड में एक और अभियुक्त गिरफ्तार, तलाशी के दौरान भागने का किया प्रयास; पुलिस ने पैर में मारी गोली

Saturday, Aug 16, 2025-04:47 PM (IST)

Bihar News: पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र में रमाकांत यादव हत्याकांड में पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 02 अभियुक्तों एवं 01 विधिविरुद्ध बालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

बता दें कि बीत 10 जुलाई को रानीतालाब थानांतर्गत 1 व्यक्ति की उनके घर के समीप बगीचे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर रानीतलाब थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में 15 अगस्त को को पुलिस टीम द्वारा एक और अभियुक्त को लखनऊ से हिरासत में लेकर रानीतलाब थाना लाया गया। 

पूछताछ में उसने हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके आधार पर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर की रात्रि लगभग 11:05 बजे रानीतालाब क्षेत्र के नहर रोड स्थित शनि मंदिर के पास हथियार बरामदगी हेतु पुलिस टीम द्वारा ले जाया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, रुकने की चेतावनी के बावजूद नहीं रुकने पर पुलिस द्वारा नियंत्रित फायरिंग की गई, जिसमें उसके बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। ऑ

घायल अभियुक्त को तुरंत पीएचसी बिक्रम भेजा गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए एम्स पटना रेफर किया गया। वर्तमान में वह इलाजरत है। उसकी निशानदेही पर 01 देसी पिस्तौल एवं 04 जिंदा कारतूस बरामद कर विधिवत जब्ती की गई है। इस संबंध में एक नया प्रकरण दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static