सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब के नशे में चूर युवक को किया गिरफ्तार; दूसरे की तलाश जारी
Tuesday, Aug 05, 2025-01:05 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिला में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते दो युवकों के वायरल वीडियो की जांच के उपरांत एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हथियार लहराते वायरल हुए वीडियो की जानकारी प्राप्त होने के बाद तरैया थाना ने सरैया रत्नाकर गांव के दो युवकों सन्नी कुमार और विनोद मांझी के रूप में पहचान की। पहचान की पुष्टि होने के बाद गांव में छापेमारी कर शराब के नशे में चूर सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने युवक को आर्म्स एक्ट और बिहार मघ निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, दूसरे युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।