देर रात शराब पार्टी कर रहे थे 4 युवक, अचानक झगड़ा हुआ... और दोस्त ने ही कर दी दोस्त की हत्या

Friday, Jul 25, 2025-02:14 PM (IST)

Bihar Murder News: बिहार में बक्सर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। दरअसल, शराब पार्टी के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सुबह से ही बक्सर चौसा मुख्य मार्ग को मठिया मोड़ के पास जाम कर रखा है। 

विवाद बढ़ा और युवक ने अपने ही साथी पर चला दी गोली 
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नया बाजार मठिया मोड़ पर गुरुवार देर रात चार युवक शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर तीन निवासी बीरबल सिंह के पुत्र राजू यादव के रूप में हुई है। 

बक्सर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) गौरव पांडेय ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान गोली मारकर एक युवक की हत्या की गई है। इस घटना मे प्रयुक्त देशी कट्टा कहां से आया, इसकी जानकारी पुलिस को मिल चुकी है। हथियार मुहैया कराने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static