बिहार को मिलेगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात, PM मोदी आज करेंगे कई परियोजनाओं का लोकार्पण

Friday, Jul 18, 2025-10:04 AM (IST)

Amrit Bharat Train: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि शुक्रवार को बिहार को चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। मोदी बिहार के मोतिहार के गांधी मैदान आयोजित समारोह में चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को आभासी माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। साथ ही रेलवे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोतिहारी में 7200 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे जिनमें रेलवे से जुड़ी कई परियोजनाएं शामिल हैं। वह वंदे भारत जैसी रफ्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, उनमें पटना-नयी दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस, मालदा टाऊन-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस, दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस और मोतिहारी के बापूधाम से चलकर दिल्ली के आनंद विहार जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल है। 

20 जुलाई से शुरू होगा ट्रेनों का परिचालन 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नियमित परिचालन 20 जुलाई से शुरू होगा। तेज रफ्तार वाली यह ट्रेन आधुनिक सुविधाएं लैस होगी। यह ट्रेन करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। पटना से दिल्ली के बीच का लगभग 1000 किलोमीटर का सफर मात्र 10 घंटे में पूरा करेगी। इस ट्रेन में सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच होंगे। इसमें एसी कोच नहीं होंगे। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधाएं वंदे भारत ट्रेन जैसी मिलेगी। पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का करीब 12 जंक्शनों पर रूकेगी। इसमें आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू), मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा सहित कुल 12 जंक्शन शामिल हैं। इस ट्रेन में यात्रियों को हर सीट पर चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा रहेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा साफ-सुथरे और हाईटेक शौचालय की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को अहम जानकारी देने के लिए कोच में डिजिटल बोर्ड और बेहतर रोशनी की व्यवस्था भी है। 

PM कई अन्य रेल परियोजनाओं की भी देंगे सौगात
इसके अलावा प्रधानमंत्री बिहार को कई अन्य रेल परियोजनाओं की भी सौगात देंगे। इनमें दोहरीकरण और अवसंरचनात्मक विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। वहीं, पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वंदे भारत के रखरखाव केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेनों के रोजाना रखरखाव के लिए अलग-अलग प्रकार की पांच लाइनें बनायी जाएंगी। इसके निर्माण का टेंडर हो चुका है। वह 4080 करोड़ की लागत से दरभंगा नरकटियागंज दोहरीकरण परियोजना का शिलान्यास करेंगे। मोदी समस्तीपुर-बछवारा के बीच स्वचालित सिग्नलिंग सिस्टम को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही भटनी से छपरा (114 के एम पाटर् ऑटोमेटिक सिगनलिंग गोरखपुर कैंट्ट-छपरा ग्रामीण रेल सेक्शन के बीच) के बीच भी 153 करोड़ रुपये की लागत वाली ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम की शुरुआत करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री समस्तीपुर-बछवाड़ा के बीच स्वचालित सिग्नलिंग, दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर (26 किलोमीटर) के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण का भी उद्घाटन करेंगे। यह दरंभगा - समस्तीपुर दोहरीकरण परियोजना का 38 किलोमीटर हिस्सा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static