घर लौट रही महादलित युवती के साथ गैंगरेप....सुनसान जगह पर ले गया ई-रिक्शा चालक और फिर दोस्तों संग मिलकर किया दुष्कर्म
Thursday, Jul 17, 2025-01:25 PM (IST)

Nawada Crime News: बिहार के नवादा जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर घर लौट रही एक महादलित युवती के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। पीड़ित युवती जिले के रोह थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और वह एक महादलित परिवार की बताई जा रही है। घटना तब हुई जब युवती लखनऊ से इलाज कराकर घर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि सोमवार को युवती लखनऊ से इलाज कराकर गया पहुंची थी। रात को वह अपने एक रिश्तेदार के घर रही और फिर मंगलवार सुबह वे नवादा जाने वाली बस में बैठ गई। नवादा के सद्भावना चौक पर उतरने के बाद जब लड़की ने घर जाने के लिए एक ई-रिक्शा लिया तो चालक उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया। रास्ते में उसने अपने दो अन्य दोस्तों को भी बिठा लिया। एक आरोपी पहले से वहां पर मौजूद था, फिर सभी ने बारी-बारी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं, युवती का फोन भी ले गए। इसके बाद युवती किसी तरह गोंदापुर टीओपी पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई।
इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी भी नवादा के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। सदर एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।