शाम को हुआ झगड़ा, रात को पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर ले ली जान; बेटे ने देखा तो निकली चीख
Wednesday, Jul 16, 2025-02:30 PM (IST)

Gopalganj Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के भौजौली खुर्द गांव का है। मृतका की पहचान भौजौली खुर्द गांव के अजय चौरसिया की पत्नी विमला देवी (50) के रूप में हुई है। मृतका के छोटे लड़के अनिकेत चौरसिया ने बताया कि सोमवार शाम को माता और पिता का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। रात को खाना खाने के बाद अनिकेत घर के बाहर चारपाई पर सो गया। मंगलवार सुबह उठकर जब उसने देखा तो कुल्हाड़ी से मां का गला काट कर हत्या कर दी गई थी। मां का शव देखकर वह चिल्लाने लगा। आवाज सुन ग्रामीण दौड़े-दौड़े आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। छोटे बेटे ने पिता के खिलाफ हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति अजय चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है।