पटना में दिल दहला देने वाली वारदात: घर में घुसकर दो मासूमों को जिंदा जलाया!पुलिस जांच में जुटी
Thursday, Jul 31, 2025-11:18 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को जानीपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर में घुसकर दो मासूम बच्चों को आग के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान अंजलि और अंश के रूप में हुई है, जो एम्स पटना की नर्स शोभा देवी और उनके पति ललन कुमार गुप्ता के बच्चे थे।
स्कूल से लौटे थे मासूम, बेड पर मिले जले हुए शव
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है। जब दोनों बच्चे स्कूल से लौटे थे और घर पर मौजूद थे। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोग घर में दाखिल हुए और बच्चों को जिंदा जला दिया। जब परिजनों को घटना की जानकारी मिली, तो दोनों बच्चों के शव बेड पर जले हुए हालत में पाए गए।
जानीपुर इलाके में दहशत, भीड़ ने किया हंगामा
इस अमानवीय घटना की खबर जैसे ही फैलनी शुरू हुई, जानीपुर क्षेत्र में तनाव फैल गया। स्थानीय लोग भारी संख्या में घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और पुलिस लाचार बनी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी, एफएसएल टीम भी मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चों की मौत आग लगने से हुई या किसी साजिश के तहत उन्हें जिंदा जलाया गया।
पुलिस का कहना है कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है।