बाइक से टकराया कुत्ता..... स्कूल जा रहे दो शिक्षक गंभीर रुप से घायल, छपरा में दिल दहला देने वाला हादसा
Friday, Dec 05, 2025-01:04 PM (IST)
छपरा: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में जयप्रभा सेतु पर शुक्रवार को पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से अपने मोटर साइकिल से स्कूल जा रहे दो शिक्षक घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि शिक्षक अनुप कुमार सिंह और सौरव कुमार अपने स्कूल जैतपुर उच्च विद्यालय एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान जयप्रभा सेतु पर एक कुत्ता मोटर साइकिल से टकरा गया, जिसके कारण दोनों शिक्षक घायल हो गये।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सौरभ कुमार को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

