सीवान में दिन-दिहाड़े ज्वैलरी शाप में बड़ी वारदात, Gun Point पर लूटे 1 करोड़ के गहने; जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Nov 27, 2025-03:13 PM (IST)
सीवान: बिहार के सीवान जिले में दिनदिहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां कृष्णा ज्वेलर्स शॉप में हथियारबंद अपराधी एक करोड़ रुपए के गहने और कैश लूट फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, नकाबपोश 6 अपराधी हथियारों के साथ दुकान में घुसे। शॉप से एक करोड़ रुपये के जेवरात और कैश लूट लिया। वहीं दुकान से जाते समय अपराधियों ने 5 से 6 राउंड फायरिंग भी की। वहीं गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं घटना को लेकर कारोबारियों में रोष है। फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

