Bihar Election 2025: रोहतास में मतगणना से पहले हंगामा, स्ट्रांग रूम में घुसा ट्रक; जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Nov 13, 2025-10:45 AM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार के रोहतास में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब जिला मुख्यालय सासाराम में एक ट्रक अचानक स्ट्रांग रूम परिसर के अंदर घुस गया। मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही उचित्त कार्रवाई करने की मांग की।
वहीं मौके पर मौजूद कई प्रत्याशियों के समर्थक जमकर बवाल काटा। हंगामे की सूचना मिलते ही जिला अधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। साथ ही ट्रक की जांच की। हालांकि ट्रक में खाली बक्सों के इलावा कुछ नहीं था। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई। इस मामले में चेनारी विधानसभा के आरओ सह एडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस पूरे मामले की लिखित शिकायत देकर चुनाव पर्यवेक्षक से जांच की मांग की।
गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Vidhan Sabha Election 2025) की मतगणना कल यानी शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को होने जा रही है। राज्यभर में नतीजों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। निर्वाचन आयोग ने बताया है कि Electronic Voting Machines (EVMs) को कड़ी सुरक्षा में Strong Room में रखा गया है। मतगणना के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 46 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं।

