Bihar Election 2025:  "EVM नहीं, खाली बक्सों से भरा था ट्रक", रोहतास DM उदिता सिंह ने RJD के दावों का किया खंडन

Thursday, Nov 13, 2025-02:38 PM (IST)

Bihar Election 2025: रोहतास जिला प्रशासन ने गुरुवार को विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के इस दावे को खारिज कर दिया कि ईवीएम से लदा एक ट्रक बिना पूर्व सूचना के मतगणना केंद्र में घुस गया। जिला मजिस्ट्रेट उदिता सिंह (Udita Singh) ने दावा किया कि मतगणना केंद्र में घुसा ट्रक खाली स्टील के बक्सों से भरा था।

राजद ने इससे पहले मतगणना केंद्र का एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा था, "कथित तौर पर ईवीएम से लदे एक ट्रक को बिना किसी पूर्व सूचना के सासाराम (रोहतास जिला) स्थित मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई? ट्रक चालक को लोगों के सामने क्यों पेश नहीं किया गया? और दोपहर 2 बजे के बाद सीसीटीवी कैमरे की फीड क्यों उपलब्ध नहीं थी?" वहीं, रोहतास की जिलाधिकारी उदिता सिंह ने बताया, "कल शाम हमें सूचना मिली कि EVM से भरा एक ट्रक बाजार समिति, तकिया में घुसा है। यह सूचना मिलने के बाद, हमने पाया कि एक ट्रक 7:59 पर बाज़ार समिति में घुसा था और पुलिस ने उसकी पूरी जांच की थी; इसकी प्रविष्टि लॉगबुक में दर्ज की गई थी। प्रविष्टि में लिखा था कि ट्रक खाली बक्सों से भरा था।

ऐसी झूठी अफवाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि, उम्मीदवार, उनके अधिकृत कर्मचारी और उनके समर्थक वहां बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन सभी के सामने ट्रक को खोला गया और उसमें ढेर सारे स्टील के बक्से मिले। हर बक्सा निकाला गया और सभी बक्से खाली पाए गए। पूरे ट्रक की जांच करने के बाद, सभी बक्सों को उसी ट्रक में वापस लोड कर दिया गया। वहां मौजूद सभी उम्मीदवारों को यह स्पष्ट हो गया कि EVM से लदे ट्रक के परिसर में घुसने की सूचना झूठी थी और ऐसी अफवाहें नहीं फैलाई जानी चाहिए, क्योंकि स्थिति बहुत संवेदनशील है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

static