नवादा: सरकारी नौकरी का लालच देकर 6.65 लाख रुपये ठग लिए, मां के गहने-बेटे की बाइक तक बिकवा दी!

Sunday, Nov 23, 2025-08:27 AM (IST)

Nawada Job Scam: नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र में बेरोजगारी का फायदा उठाकर एक शातिर ठग ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर एक युवक से 6 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए। पीड़ित युवक ने मजबूरी में अपनी मां के गहने और अपनी बाइक तक बेच डाली। जब नौकरी का कोई अता-पता नहीं चला तो ठगी का शिकार हुआ युवक पुलिस के पास पहुँचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित सानिध्य, जो इंदिरा चौक इलाके में रहता है, ने बताया कि 2 जनवरी 2024 को वह परिवार के साथ पार-नवादा के एक होटल में था। तभी वहाँ एक व्यक्ति वर्दी में पहुँचा और खुद को कृषि विभाग का बड़ा रसूखदार बताने लगा। उसने दावा किया कि वह नवादा कृषि विभाग में पक्की सरकारी नौकरी लगवा देगा, बस थोड़े-बहुत “खर्चे” करने पड़ेंगे।

नौकरी की लालच में सानिध्य फंस गया। ठग ने पहले 2-3 लाख रुपये लिए। जब और पैसे माँगे तो युवक ने माँ के सोने-चाँदी के गहने बेच दिए। इसके बाद भी जब ठग नहीं माना तो मजबूरन अपनी बाइक तक बेचकर बची हुई रकम जमा कर दी। कुल मिलाकर ठग ने 6 लाख 65 हजार रुपये ऐंठ लिए।


शुरू-शुरू में ठग रोज़ फोन करके “फाइल आगे बढ़ गई”, “अगले हफ्ते जॉइनिंग लेटर आ जाएगा” जैसे झूठ बोलता रहा। फिर अचानक फोन बंद, नंबर स्विच ऑफ और ठग गायब!

आखिरकार सानिध्य को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। वह सीधे नगर थाना पहुँचा और पूरी कहानी बताई। पुलिस ने नरहट थाना क्षेत्र के बनिया बिगहा निवासी कृष्णा प्रसाद के बेटे प्रमोद कुमार को मुख्य आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस की टीमें अब आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static