Crime News: बेगूसराय में नकाबपोश बदमाशों ने अधेड़ को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Wednesday, Aug 13, 2025-02:53 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने 60 वर्षीय शख्स को गोली मार घायल कर दिया है। वहीं इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव तथा दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के पसपुरा की है। घायल शख्स की पहचान 60 वर्षीय नवल ठाकुर के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नवल ठाकुर मंगलवार रात किसी काम से बाहर गए तभी रास्ते में अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें निशाना बना लिया। बदमाशों ने नवल कुमार को गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। आनन- फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि घटना को अंजाम दिए जाने को लेकर कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश में जुट गई है।