अररिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 3.22 लाख रुपये लूटकर भाग रहे 2 अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार

Thursday, Aug 14, 2025-08:43 PM (IST)

अररिया: बिहार के अररिया जिले में पुलिस ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो कुख्यात अपराधियों को दबोच लिया। वारदात के दौरान अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर 3.22 लाख रुपये लूट लिए थे। ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों को मौके पर ही हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना ऐसे हुई

पुलिस के अनुसार, 13 अगस्त को ट्रैक्टर चालक क़दर (उम्र 19 वर्ष, निवासी बहादुरगंज, किशनगंज) सरिया दुकानदार कार्तिक भगत को माल पहुंचाकर 3,22,000 रुपये लेकर लौट रहा था। दोपहर करीब 1:30 बजे जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा नदी चरघरिया के पास अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की। नहीं रुकने पर उन्होंने फायरिंग कर दी, जिससे चालक के पैर में गोली लग गई।

ग्रामीणों ने घेरा, पुलिस ने पकड़ा

चरघरिया चौक के पास बदमाशों ने ट्रैक्टर रोककर रुपये लूट लिए और भागने लगे, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गई। घायल होने पर ग्रामीणों ने दोनों को घेर लिया और जोकीहाट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

मो. शहाबुद्दीन उर्फ मो. सरद, निवासी बेलाचांद, जानकीनगर, पूर्णिया

मो. कासिम, निवासी जोरावरगंज, कुमारखंड, मधेपुरा

बरामद सामान

  • 2 देशी कट्टा
  • 1 पिस्टल
  • 7 जिंदा कारतूस
  • 3 मोबाइल फोन
  • 1 मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

घायल ट्रैक्टर चालक और दोनों अपराधियों का इलाज सदर अस्पताल, अररिया में कराया गया। चालक और कासिम को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया। जोकीहाट थाना में कांड संख्या 269/25, धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static