​4 करोड़ के चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल...भारत-नेपाल सीमा पर SSB और पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Wednesday, Aug 13, 2025-10:35 AM (IST)

Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र के शिकारपुर में सशस्त्र सीमा बल (SSB) एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नेपाल से भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर लाए गए चार करोड़ के चरस को जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गोपालपुर थानाक्षेत्र के पटखौलिया निवासी बैजनाथ कुमार (28) और रूपेश कुमार (18) के रूप में की गई है।

एसएसबी के सहायक सेनानायक अविनाश पटेल के प्रतिवेदन पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों तस्कर को जेल भेज दिया गया है। पटेल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि तस्कर भारी मात्रा में एक बाइक से मादक पदार्थ की खेप लेकर भारतीय सीमा में पहुंचे है। सूचना के आधार पर एसएसबी ने पुलिस को सूचना देते हुए संभावित मार्ग पर नाकेबंदी कर दिया। इसके बाद जैसे ही बाइक पर सवार दो व्यक्ति को आता हुआ देखा गया, उसे रुकने को कहा लेकिन सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। जवानों ने उनका पीछा किया और गिरफ्तार कर लिया। बतौर मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी के समक्ष तलाशी के दौरान उन दोनों के बाइक की डिक्की से 41 पैकेट में रखा 19 किलो 273 ग्राम चरस बरामद किया गया। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर चरस और बाइक जब्त कर लिया गया।

वहीं, जब्त चरस की अंतररष्ट्रीय कीमत 3 करोड़ 85 लाख 46 हजार बताई जा रही है। सिकटा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार मौर्य ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static