सुपौल में SSB ने मानव तस्करों के चंगुल से 17 वर्षीय लड़की को कराया मुक्त, ले जा रहा थे नेपाल

Thursday, Aug 07, 2025-04:14 PM (IST)

सुपौल: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वी वाहिनी ने सीमा चौकी निओर ने चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 17 वर्षीय लड़की की संभावित मानव तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।

45वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर जे.के शर्मा ने बताया की सीमा चौकी निओर के जिम्मेवारी क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 228/1 के समीप चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों ने भारत प्रभाग से नेपाल जा रही युवती को संदिग्ध आधार पर रोक कर पूछताछ की और पाया कि 17 वर्षीय युवती मधुबनी जिले के 23 वर्षीय कृष्णा और 20 वर्षीय सरोज कुमार के साथ घर वालों को बिना सूचित किए नेपाल जा रही है।        

वहीं पूछताछ के बाद इस मामले को समझते हुए एसएसबी ने मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कारर्वाई करते हुए पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को थाना आन्द्रामठ को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में बचाई गई युवती चाइल्ड हेल्प लाइन मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static