टाटा सूमो से नेपाल से भारत आ रहा था शख्स, बॉर्डर पर SSB ने रोका और ली तलाशी, मिली ऐसी चीज...देखकर उड़ गए सभी के होश

Sunday, Aug 03, 2025-01:42 PM (IST)

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिमी चंपारण के सहोदरा थाना अंतर्गत भिखना ठोरी में तैनात सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाए गए 183.97 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

एसएसबी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने यहां बताया कि बरामद मादक पदार्थ व गिरफ्तार अभियुक्त को, जब्त टाटा सूमो सहित सहोदरा पुलिस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब ढाई बजे पिलर संख्या- 436 के समीप एसएसबी और बिहार पुलिस संयुक्त नाका के दौरान एक व्यक्ति टाटा सूमो से नेपाल से भारत आ रहा था। नजदीक आने पर उसे रोका गया और उसकी गाड़ी की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान टाटा सूमो में 13 बोरी में 183.97 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा) बरामद किया है।

वहीं, इस करवाई में पकड़े गए अभियुक्त की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के विवेक कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया है कि गांजा को नेपाल से भारत में बेचने के लिए लेकर आ रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static