नाके पर खड़ी पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागा चालक, तलाशी लेते ही पुलिसवालों को मिली ऐसी चीज...सभी की फटी रह गई आंखें
Friday, Aug 01, 2025-02:53 PM (IST)

Supaul News: बिहार में सुपौल जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांजा की बड़ी खेप बलुआ बाजार थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है। इस सूचना के आधार पर बलुआ बाजार थाने के अन्तर्गत पश्चिमी कोसी नहर के 58 आरडी के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। पुलिस को देखते ही एक पिकअप वैन का चालक नहर के किनारे वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तलाशी के दौरान पिकअप वैन में एक बोरी से 1718.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में बलुआ बाजार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस गांजा तस्करों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।