गोपालगंज में एनकाउंटर, पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी को लगी गोली; हिरासत से भागने की कोशिश में था अजय नट

Saturday, Jul 26, 2025-02:32 PM (IST)

Gopalganj Encounter: बिहार के गोपालगंज जिले में कम से कम 25 आपराधिक मामलों में वांछित एक व्यक्ति शनिवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया। उसने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। 

अधिकारियों ने बताया कि 25,000 रुपए के इनामी अजय नट को हाल ही में गोपालगंज पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि उसे पुलिस वाहन में जिगनाढाला इलाके में ले जाया जा रहा था, तभी उसने अपने साथ चल रहे पुलिसकर्मियों पर अचानक गोलियां चलाकर भागने की कोशिश की।

एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा, "उसने अपने कपड़ों में एक पिस्तौल छिपा रखी थी। सुरक्षाकर्मियों ने नियंत्रित गोलीबारी से जवाबी कार्रवाई की। उसके पैर में गोली लगी और उसे तुरंत काबू कर लिया गया।" उन्होंने आगे कहा, "उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।" एसपी ने बताया कि पुलिस ने नट के साथियों की तलाश शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static