किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था कुख्यात अपराधी सुभाष गिरी, पुलिस ने दबोचा; देशी कट्टा, 2 कारतूस बरामद

Monday, Jul 14, 2025-12:39 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले की गड़खा थाना की पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुभाष गिरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि सारण, सीवान और गोपालगंज के विभिन्न थाना क्षेत्र में 13 से ज्यादा मामले में वांछित अपराधी सुभाष गिरी के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई कि वह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से गड़खा थाना क्षेत्र में जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मैकी पेट्रोल पंप के समीप वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में सुभाष गिरी और एक अन्य शामिल है।

वहीं, पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static