बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी: 2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी महाराष्ट्र से दबोचा गया
Monday, Aug 18, 2025-06:51 PM (IST)

पटना:भोजपुर पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी हरेन्द्र चौधरी उर्फ बुटन चौधरी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। यह अपराधी लंबे समय से फरार था और उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार, हरेन्द्र चौधरी उर्फ बुटन चौधरी भोजपुर जिले के कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और रंगदारी से जुड़े करीब डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक कांड दर्ज हैं।
कई जिलों में फैला था अपराध का जाल
भोजपुर जिले के अलावा यह कुख्यात अपराधी अन्य इलाकों में भी सक्रिय था। लंबे समय से फरारी काट रहे इस अपराधी को पकड़ने के लिए बिहार पुलिस और एसटीएफ लगातार प्रयासरत थी। आखिरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत विशेष टीम ने महाराष्ट्र में दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की बड़ी उपलब्धि
बिहार पुलिस का कहना है कि ऐसे कुख्यात अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। Zero Tolerance Policy के तहत अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। हरेन्द्र चौधरी की गिरफ्तारी को जिले की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।