किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था अपराधी, पुलिस ने दबोचा...अवैध देशी कट्टा एवं कारतूस बरामद
Thursday, Aug 14, 2025-06:29 PM (IST)

Patna News: बिहार में पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक अपराधी को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को शाहपुर थाना को सूचना मिली थी कि हाबसपुर गांव में हनुमान मंदिर के समीप अपराधी मायानन्द राय आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। इस सूचना के आधार पर हाबसपुर हनुमान मंदिर के समीप छापेमारी की गयी।
वहीं, छापेमारी के दौरान उक्त व्यक्ति को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है।