कैमूर में लूट और फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Wednesday, Aug 06, 2025-10:16 PM (IST)

भभुआ, कैमूर:सोनहन थाना क्षेत्र में 28 जुलाई को स्वर्ण व बर्तन व्यवसायी भाइयों के साथ हुई लूट और गोलीकांड की गुत्थी कैमूर पुलिस ने सुलझा ली है। इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूट में प्रयुक्त देशी हथियार, कारतूस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
घटना का विवरण
28 जुलाई की शाम करीब 7 बजे, दो भाई – भीम सेठ और युधिष्ठिर सेठ (पिता: रामेश्वर सेठ, निवासी: किरकला, थाना: सोनहन) अपनी दुकान बंद कर लूना मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मिरियां-कनपरा रोड पर पीपल के पेड़ के पास उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने पीछा कर हमला कर दिया। युधिष्ठिर सेठ से दो बैग और मोबाइल लूट लिए गए। विरोध करने पर उसे गोली मार दी गई, जो उसकी पीठ में लगी।
घायल युधिष्ठिर को तुरंत वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
तेजी से की गई कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, कैमूर के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (भभुआ) के नेतृत्व में एक SIT टीम गठित की गई। तकनीकी और मानवीय दोनों स्रोतों से की गई तफ्तीश के बाद तीन अपराधियों की पहचान की गई और उन्हें धर दबोचा गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
- अमित कुमार (उम्र 24), पिता: सोहन राम, निवासी: खनॉव
- हरेंद्र कुमार उर्फ हलेन्द्र कुमार (उम्र 23), पिता: छठु राम, निवासी: सीवों
- रितिक रौशन उर्फ वॉबी (उम्र 21), पिता: बिरबल राम, निवासी: देवर्जी खुद, वर्तमान में छावनी मोहल्ला, किराए के मकान में रह रहा था।
तीनों आरोपी भभुआ थाना क्षेत्र, जिला कैमूर के निवासी हैं।
बरामदगी:
- देशी पिस्टल – 01
- देशी कट्टा – 01
- 06 जिंदा कारतूस (7.62 mm)
- 06 जिंदा कारतूस (315 बोर)
- 05 जिंदा कारतूस (12 बोर)
- मोबाइल – 03
अवैध हथियार मिलने के मामले में भभुआ थाना में अलग से प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अन्य फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। कैमूर पुलिस ने इस सफल खुलासे से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया है और यह दिखाया है कि अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।