वाहन जांच के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी, पूछताछ में हुआ ऐसी योजना का खुलासा कि पुलिसकर्मियों के फूले हाथ पांव

Thursday, Jul 24, 2025-05:43 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के सारण जिले में पुलिस ने बैंक डकैती की बड़ी कोशिश नाकाम की है। इसके साथ ही पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि अभिषेक कुमार और नवीन कुमार सिंह नाम के दोनों संदिग्धों को मंगलवार को वैशाली जिले के हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक बयान के अनुसार, अभिषेक को हाजीपुर में नए गंडक पुल के पास नियमित वाहन जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आगे कहा, "पूछताछ के दौरान, अभिषेक ने बताया कि वह और उसके पांच अन्य साथी सारण जिले में बैंक डकैती  की योजना बना रहे थे।" अभिषेक से पूछताछ के आधार पर, उसके सहयोगी नवीन कुमार सिंह को वैशाली में गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आगे कहा, "दोनों की गिरफ़्तारी के साथ, हमने एक योजनाबद्ध बैंक डकैती को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static