चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक मोहम्मद मिराज चढ़ा पुलिस के हत्थे, अब खुलेंगे कई राज
Monday, Jul 14, 2025-11:53 AM (IST)

Samastipur News: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बेगूसराय जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
समस्तीपुर के पुलिस उपाधीक्षक (साइबर अपराध) दुर्गेश दीपक ने बताया कि चिराग पासवान को 11 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान समस्तीपुर जिले के भीरहा गांव निवासी मोहम्मद मिराज के रूप में की है। इसके बाद पुलिस की एक टीम ने बेगूसराय के तेघड़ा में एक स्थान पर छापेमारी कर मोहम्मद मेराज को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, छापेमारी के दौरान चिराग पासवान को कथित जान से मारने की धमकी भेजने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। बता दें कि इससे पहले लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता राजेश कुमार उर्फ राजेश भट्ट ने पटना के साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके अतिरिक्त, पार्टी के समस्तीपुर जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने भी समस्तीपुर के साइबर अपराध पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।