बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

Wednesday, Aug 06, 2025-06:34 PM (IST)

पटना:बिहार पुलिस ने एक बार फिर अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में बस ड्राइवर की हत्या मामले में फरार चल रहे अंतरराज्यीय कुख्यात अपराधी रौशन शर्मा को पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

नीतू राजा बस के ड्राइवर की हत्या में शामिल था अपराधी

दिनांक 21 अप्रैल 2025 की रात रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के बैरिया बस स्टैंड, मसौढ़ी मोड़ पर नीतू राजा बस के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में गठित विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर रौशन शर्मा की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपी रौशन शर्मा ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में धीरेन्द्र कुमार उर्फ कक्कू महतो के घर पर छापेमारी की गई, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किए:

  • 04 देसी कट्टा
  • 02 पिस्टल
  • 82 जिंदा कारतूस (7.65 MM)
  • 01 जिंदा कारतूस (.315 MM)
  • 02 खोखा
  • 01 स्कूटी
  • 01 अपाची बाइक

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियार बनाने की मशीनें बरामद

छानबीन में खुलासा हुआ कि आरोपी का संबंध एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री से भी है। पुलिस ने आगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी गांव स्थित फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जहां से बरामद हुए:

  • लेथ मशीनें
  • अवैध हथियार बनाने के उपकरण
  • कंपोनेंट्स
  • 01 जिंदा गोली
  • 02 खोखा
  • 02 मोबाइल

फरार होने की कोशिश, पैर में लगी गोली

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम आरोपी को लेकर उसके एक और साथी की गिरफ्तारी के लिए जा रही थी, तभी फुलवारीशरीफ के कुरकुरी गांव के पास आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाकर सिपाही का हथियार छीनने की कोशिश की और भागने लगा। पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिससे रौशन शर्मा के पैर में गोली लग गई। उसे तत्काल PMCH भेजा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static