सारण में मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रणधीर यादव गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

Tuesday, Aug 05, 2025-10:41 PM (IST)

सारण:बिहार पुलिस और एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र में सोमवार को एक मुठभेड़ के बाद कुख्यात अपराधी रणधीर यादव उर्फ भुअर को गिरफ्तार कर लिया गया। यह अपराधी हत्या, लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों में लंबे समय से वांछित था और पुलिस की पकड़ से लगातार बचता आ रहा था।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रणधीर यादव अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है। इसके बाद सारण पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ कार्रवाई की और रणधीर यादव को दबोच लिया।

मौके से 1 कट्टा, 2 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य फरार साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static