सारण में भारी बारिश बनी आफत, पेड़ गिरने से 1 की दर्दनाक मौत; परिवार में पसरा मातम
Monday, Aug 04, 2025-04:18 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान पेड़ के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई।
खेत में धान की रोपाई कर वापस लौट रहा था शख्स
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि मुबारकपुर गांव निवासी मुन्नी महतो (51) खेत में धान की रोपाई करने के बाद वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान सुकसेना गांव के समीप एक पीपल का पेड़ उसके उपर गिर गया। जिसके नीचे दब कर उसकी मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।