रोहतास की सड़कों पर थार ने मचाया आतंक, 4 लोगों को कुचला, एक महिला की मौत.....3 घायल

Monday, Aug 04, 2025-01:35 PM (IST)

रोहतास: बिहार के रोहतास से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अनियंत्रित थार ने चार लोगों को रौंद डाला। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही जान चली गई जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार, काराकाट थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप के समीप की है। मृतक महिला की पहचान बबीता देवी के रूप में की गई है जबकि घायलों में सलीम मंसूरी, सलीमुद्दीन और सैफ मंसूरी शामिल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थी जबकि तीन लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। तभी एक अनियंत्रित थार ने सबसे पहले महिला को कुचला और फिर सड़क किनारे बैठे तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद थार सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लिया। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static