Chhapra News: बिजली का करंट लगने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मची-चीख पुकार
Tuesday, Jul 29, 2025-06:25 PM (IST)

Chhapra News: बिहार के सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जिले के परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी सुरेंद्र हजारा की पत्नी श्रीदेवी (37) अपने घर में काम कर रही थी। इस दौरान उसे बिजली का करंट लग गया। परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के इसरौली गांव निवासी संतोष राम का पुत्र अरुण कुमार (12) नल-जल योजना के मोटर का स्विच चालू करने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान वह बिजली के तार के संपर्क में आ गया। परिजन अरूण को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।