ट्रेन में सफर कर रहे थे यात्री, अचानक कोच में दिखा कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार, दौड़ी-दौड़ी पहुंची GRP और फिर...
Friday, Jul 25, 2025-11:32 AM (IST)

Bihar News: बिहार के सारण जिले में छपरा जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब प्लेटफार्म संख्या 6 पर सवारी गाड़ी से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। शव मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सवारी गाड़ी के डिब्बे में शव को देखकर यात्रियों ने इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजकीय रेल थाना की पुलिस ने शव की पहचान वहां मौजूद लोगों से कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं की जा सकी।
सूत्रों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।