VIDEO: खगड़िया के अलौली में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, मची-चीख पुकार
Tuesday, Jul 29, 2025-03:43 PM (IST)
खगड़िया: खगङिया के अलौली थाना क्षेत्र के संझौती गांव में पानी से भरे गढ्ढे में डूबने से दो सगे भाई आदर्श और आदित्य की मौत हो गई। दोनों शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है की दोनों भाई जिनकी उम्र आठ साल और 12 साल है। अपने पिता के लिए खाना लेकर खेत जा रहा था... इसी दौरान जेसीबी से किए गढ्ढे में पानी भरा हुआ था। उसी गढ्ढे में छोटा भाई डूब गया। छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बडा भाई भी डूब गया...