घर में सफाई कर रही थी महिला, तभी हो गया बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार ।। Chhapra News

Thursday, Jul 17, 2025-12:25 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सियरभुक्का पश्चिम टोला गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह की पत्नी पूजा देवी (20) अपने घर में सफाई कर रही थी। इस दौरान पंखे से निकले बिजली की तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गया। 

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पूजा देवी को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static