बिहार में दिनदहाड़े छात्र की हत्या! सिपाही भर्ती की परीक्षा देने जा रहा था...रास्ते में बदमाशों ने मार दी गोली; मची चीख-पुकार

Wednesday, Jul 30, 2025-11:23 AM (IST)

Nawada Crime News: बिहार में नवादा जिले के नवादा सदर थाना क्षेत्र में एक छात्र की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

रास्ते में बदमाशों ने मारी गोली
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिर्जापुर मुहल्ला में बिहार पुलिस की परीक्षा देने सासाराम जा रहे एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत अन्तर्गत डोमनबाग गांव निवासी ब्रहमदेव महतो उर्फ ब्रहम महतो के पुत्र सचिन कुमार (22) के रूप में की गई है। सचिन की परीक्षा 30 जुलाई को सासाराम में थी, जिसे देने के लिए वह मंगलवार की सुबह अपने घर डोमनबाग से निकला था। इसके बाद वह नवादा नगर के मिर्जापुर मोहल्ला में किसी दोस्त से मिलने जा रहा था तभी रास्ते में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

इधर, घटना की सूुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल से गोली का खोखा और सचिन का बैग बरामद हुआ है। फिलहाल, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static