Chhapra News: छपरा जेल गेट के बाहर से कैदी हुआ फरार, कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप 2 चौकीदार निलंबित
Wednesday, Jul 16, 2025-04:46 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में पदस्थापित दो चौकीदार को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मांझी थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी भाभौली गांव निवासी अशोक बिंद को थाना पुलिस ने शराब के साथ सोमवार की रात में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए थाना में पदस्थापित चौकीदार बजरंग मांझी और भृगु भर को प्रतिनियुक्त किया था।
सूत्रों ने बताया कि मंडल कारा के मुख्य गेट के समीप से अभियुक्त अशोक बिंद हथकड़ी और रस्सी सहित फरार हो गया था। इस मामले में दोनों चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।