2 लाख रुपए का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, पिछले 3 वर्षों से था फरार; बुटन चौधरी पर दर्ज हैं 20 गंभीर आपराधिक मामले

Tuesday, Aug 19, 2025-10:27 AM (IST)

बिहार डेस्क: बिहार के शीर्ष गैंगस्टर को महाराष्ट्र के पालघर जिले की पुलिस और पूर्वी राज्य के विशेष कार्य बल (STF) के संयुक्त अभियान के तहत वसई से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि भोजपुर जिले के उदवंतनगर के बेलाउर निवासी बुटन जनेश्वर चौधरी (50) उर्फ हरेंद्र चौधरी को 17 अगस्त को तुंगारेश्वर रोड स्थित शनि मंदिर के पास से पकड़ा गया। बिहार एसटीएफ ने वसई अपराध शाखा के निरीक्षक समीर अहिरराव के साथ 16 अगस्त को समन्वय किया, जिसके बाद 24 घंटे निगरानी रखी गई और शीर्ष गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘वर्ष 2016 में पुलिस ने उसके पास से एक एके-47 राइफल, ग्रेनेड और अन्य हथियार जब्त किए थे। 2022 में रिहा होने के बाद उसने गिरोह की गतिविधियां फिर से शुरू कर दीं। अप्रैल 2025 में उसके घर से एक और एके-47, 22 कारतूस, एक इंसास मैगजीन और ग्रेनेड जब्त किए गए।'' अधिकारी ने बताया कि उस पर 20 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सशस्त्र डकैती, अवैध तरीके से हथियार रखना और बम विस्फोटों की साजिश जैसे कई मामले शामिल हैं और वह पिछले तीन वर्षों से फरार था। अधिकारी ने बताया कि उस पर मभी था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static