हत्या-लूट और डकैती का मास्टरमाइंड शंम्भू यादव गिरफ्तार,22 से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित
Sunday, Aug 17, 2025-07:09 PM (IST)

गया:बिहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधकर्मी और 50 हजार का इनामी शंम्भू यादव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अपराध अनुसंधान शाखा एवं तकनीकी शाखा की संयुक्त कार्रवाई में शंम्भू यादव और उसके सहयोगी अपराधी मुकेश कुमार को बहेरा थाना क्षेत्रान्तर्गत डोभी-चतरा मुख्य सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शंम्भू यादव के खिलाफ हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट समेत 22 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहा यह अपराधकर्मी जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा और दबंगई कर कब्जा करने जैसे मामलों में भी सक्रिय था। हाल ही में उसके खिलाफ रामपुर थाना कांड संख्या 292/25 (दिनांक 16 जून 2025) दर्ज की गई थी, जिसमें उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए दूसरों की जमीन बेचने और कब्जाने की कोशिश की थी।
गया पुलिस लगातार इस इनामी अपराधी की तलाश में छापेमारी कर रही थी। आखिरकार तकनीकी और पारंपरिक दोनों माध्यमों का इस्तेमाल कर पुलिस ने इसे धर दबोचा। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से इलाके में शांति है और अपराध पर नकेल कसने के सरकार के प्रयास को मजबूती मिली है।