सहरसा में भयानक सड़क हादसा, 22 वर्षीय छात्र को यूं खींच ले गई मौत, बहन के ससुराल जा रहा था सुधीर

Saturday, Aug 16, 2025-02:29 PM (IST)

Road Accident: बिहार के सहरसा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 22 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पॉस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है। 

बीए पार्ट वन का छात्र था सुधीर
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग पर बेला गांव के पास शनिवार को घटी। मृतक की पहचान पटोरी वार्ड 08 निवासी कूपन मुखिया के बड़े पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है। सुधीर आरएम कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुधीर बाइक से अपनी बहन के ससुराल जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

PunjabKesari

वहीं स्थानीय लोगों ने सुधीर के पंचगछिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की। उधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static