सहरसा में स्कूल के समीप मिला 8वीं कक्षा के छात्र का शव, फैली सनसनी; जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Aug 07, 2025-03:22 PM (IST)
सहरसा: बिहार के सहरसा से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है, दरअसल यहां एक स्कूल के समीप आठवीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बनगांव थाना क्षेत्र की है। छात्र की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है जो कि शशिकला मध्य विद्यालय चैनपुर में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। इसी स्कूल के समीप ही आज यानी गुरूवार सुबह बिट्टू कुमार का शव मिला है। बताया जा रहा है कि बिट्टू कुमार बुधवार सुबह स्कूल गया, फिर उसके बाद घर नहीं लौटा। वहीं आज यानी गुरूवार सुबह स्कूल के समीप उसका शव बरामद किया गया और साथ ही हांथ में जलने का निशान पाया गया। वहीं परिजनों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही से हादसा हुआ है। मृतक छात्र के माता-पिता गहरे सदमे में है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। साथ ही एफएसएल की टीम को बुलाया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम आने के बाद ही वास्तविक सच्चाई सामने आ पाएगी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में गहनता से जुट गई है।

