घर लौट रहे 2 युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, बीच रास्ते में यूं खींच ले गई मौत...परिवार में मचा कोहराम
Wednesday, Aug 13, 2025-12:31 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में सड़क दुघटर्ना में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर लौट रहे थे दोनों युवक
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के अचितपुर गांव निवासी अनूप कुमार सिंह (35) और मुकेश कुमार सिंह (26) मोटरसाइकिल से मंगलवार की रात को घर लौट रहे थे। इसी दौरान बनियापुर थाना क्षेत्र में मेला के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई।
चालक वाहन सहित फरार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन चालक वाहन सहित फरार हो गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।