रक्षाबंधन पर बिहार के छपरा में दर्दनाक हादसा, गहरे पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत...परिजनों में मचा कोहराम
Saturday, Aug 09, 2025-01:58 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले के दरियापुर और बनियापुर थाना क्षेत्र में पानी में डूब कर एक बच्चे और एक किशोर की आज मृत्यु हो गई है। वहीं, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहिंया गांव निवासी गौतम राय का पुत्र दिलखुश कुमार (8) गांव के समीप गुजर रहे चंवर के समीप अपने दोस्तों के साथ गया था, जहां गहरे पानी में जाने के कारण उसकी मौत डूब कर हो गई।
वहीं, दूसरी घटना बनियापुर थाना क्षेत्र की है जहां रजौली गांव निवासी उपेंद्र महतो का पुत्र अजीत कुमार (18) नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया, जिसके चलते उसकी मौत पानी में डूब कर हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दोनों थाने की पुलिस ने शव को पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।