नालंदा में दर्दनाक हादसा, पिता के सामने 8 वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Tuesday, Dec 02, 2025-02:14 PM (IST)

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चा अपने पिता के साथ खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पर बैठा था। अचानक ट्रैक्टर रोकने पर वह फिसलकर नीचे रोटावेटर के पास गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मोती बीघा गांव निवासी संजीव पासवान के पुत्र कृष कुमार (8) के रूप में हुई है। वह दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था तथा गांव के मध्य विद्यालय में छठी कक्षा में पढ़ता था। वहीं मंगलवार को रोटावेटर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल रेफ़र कर दिया। इलाज के दौरान कृष कुमार की मौत हो गई। 

गांव में शोक का माहौल 

परिजनों ने मॉडल अस्पताल में बच्चे की मौत की पुष्टि के बाद शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया और सीधे गांव ले गए। हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने ऐसी दुर्घटनाओं से बचाव के लिए बच्चों को कृषि मशीनों से दूर रखने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static