बाइक से जा रहा था युवक, बीच रास्ते से यूं खींच ले गई मौत...परिवार में मचा कोहराम
Wednesday, Jul 30, 2025-04:27 PM (IST)

Chhapra Road Accident: बिहार में सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में आज बसंतपुर पूरब टोला निवासी बयालीस वर्षीय विकास ओझा की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि बसतपुर पूरब टोला निवासी स्वर्गीय सुदामा ओझा का पुत्र विकास ओझा मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में घायल विकास को उसके परिजन इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वही, ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।