नालंदा में नदी में डूबने से 2 मासूम किशोरियों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा; परिवार में मचा कोहराम
Wednesday, Jul 30, 2025-12:26 PM (IST)

Nalanda News: बिहार के नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर मंगलवार को नदी में डूबकर दो किशोरियों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोदरपुर गांव में बजरंग स्थान की समीप नदी में डूबकर दो किशोरी की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान इंदल पासवान की पुत्री रिंकी कुमारी (10) और रामबालक राम की पुत्री सुहानी कुमारी (10) के रूप में की गई है। दोनों किशोरी नदी में स्नान करने गयी थी तभी यह दुर्घटना हुई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।