Road Accident: नालंदा में भयानक सड़क हादसा! स्कॉर्पियो से टकराने के बाद धू-धू कर जली मारुति कार, एक की मौत..चार गंभीर घायल

Thursday, Dec 04, 2025-09:17 AM (IST)

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा से एक भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां स्कॉर्पियो से टकराने के बाद मारुति कार में भीषण आग लग गई। वहीं इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंजर देख लोग कांप उठे।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर शाम दीपनगर थाना क्षेत्र के NH-20 की है। तेज रफ्तार कार और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो की टक्कर लगते ही मारुति कार धू-धू कर जलने लगी। कार में सवार सभी पांच लोग आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस भी गए। वहीं एक शख्स दिव्यांशु कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि हरनौत निवासी सम्राट कुमार, बेगूसराय निवासी रमण कुमार, बाढ़ निवासी रिशू कुमार और अंशु कुमार बुरी तरह से घायल है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static