बिहार के स्कूल में ट्रेनिंग के दौरान बड़ा हादसा, शिक्षिका की मासूम बेटी की मौत; पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
Tuesday, Nov 25, 2025-11:49 AM (IST)
Bihar News: बिहार के मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां उच्च माध्यमिक विद्यालय मदनपुर लखनौर की शिक्षिका भारती कुमारी की बेटी की पोखरी में डूबने से मौत हो गई। भारती कुमारी को समावेशी शिक्षा के लिए कैथिनिया मिडिल स्कूल लखनौर में प्रतिनियुक्त किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैडम भारती कुमारी अपनी छोटी बेटी के साथ प्रशिक्षण स्थल यानी कैथिनिया मिडिल स्कूल पहुंची थीं। स्कूल परिसर में एक पोखरी भी स्थित है। प्रशिक्षण के कार्य में व्यस्त होने के कारण उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि उनकी बेटी खेलते-खेलते कब पोखरी के पास चली गई। कुछ ही देर बाद पता चला कि बच्ची पोखरी में गिर गई है। उसे बाहर निकालते समय तक बच्ची की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

