घर के समीप सड़क पार कर रहा था शख्स, तभी यूं खींच ले गई मौत...परिवार में मचा कोहराम
Tuesday, Aug 05, 2025-03:02 PM (IST)

Chhapra News: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सेंगर टोला निवासी टुनटुन चौधरी का पुत्र रवि कुमार चौधरी (40) अपने घर के समीप सड़क पार करते समय अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गया। जिसने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।